संयुक्त आयुक्त खाद्य ने किया क्रय केंद्रों का निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
विजय शुक्ला।
कोरांव/प्रयागराज। मंडलायुक्त प्रयागराज के आदेश के क्रम में संयुक्त आयुक्त खाद्य सत्येंद्र सिंह ने आज खीरी व लेडियारी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान संयुक्त आयुक्त खाद्य सत्येंद्र सिंह विपणन विभाग की शाखा खीरी व लेडियारी पीसीएफ खीरी केंद्र पर पहुंचे जहां पर पीसीएफ खीरी क्रय केंद्र बंद पाया गया। व विपणन विभाग की शाखा खीरी व लेडियारी में खरीद सुचारू रूप से चालू मिली।
विपणन शाखा लेडियारी में किसानों से वार्ता व जांच के बाद संयुक्त आयुक्त पूरी तरह से संतुष्ट दिखे।
संयुक्त आयुक्त खाद्य सत्येंद्र सिंह ने कहा की शासन की मंशा के अनुसार खरीद हो इस उद्देश्य से मंडलायुक्त द्वारा क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कराया जा रहा है। किसी भी केंद्र प्रभारी द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता से खरीद होनी चाहिए इस दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय किसान अतुल द्विवेदी, शिवगणेश तिवारी समेत कई किसान मौजूद रहे।