मॉक एक्सरसाइज का आयोजन 27 दिसम्बर को

मॉक एक्सरसाइज का आयोजन 27 दिसम्बर को

निष्पक्ष जन अवलोकन।
आलोक शुक्ला।


प्रयागराज। प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनपद प्रयागराज में दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 को मॉक एक्सरसाइज का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 12ः00 बजे तक मेला परिक्षेत्र विभिन्न सेक्टर, अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे तक प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ एवं प्रयाग संगम रेलवे स्टेशन एवं रात्रि 07ः30 बजे से 10ः00 बजे तक मेला परिक्षेत्र विभिन्न सेक्टर में किया गया है। मॉक एक्सरसाइज में सेक्टर में भगदड़, घाट पर डूबना, पाण्टुन पुल पर डूबना, नाव पलटना, सेक्टर में आग का खतरा, सड़क किनारे एवं पार्किंग क्षेत्रों में घटनाएं, रेलवे स्टेशन पर भगदड़/आग की घटना से सम्बंधित मॉकड्रिल की कार्यवाही की जाएगी।