कबूतरबाजो ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी किया

कबूतरबाजो ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी किया
कबूतरबाजो ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी किया

निष्पक्ष जन अवलोकन 

रामनारायन 

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मिठहा माफी निवासी एक युवक कबूतरबाजों के चंगुल में फस विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया है, अब अपना पैसा वापस दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाया है।

मिठहा माफी गांव निवासी सत्यजीत कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि अंगद कुमार मद्देशिया व मनोज मद्देशिया जो कार्तिक इंटरप्राइजेज ट्रेंनिग व टेस्ट के नाम से कुसम्ही बाजार गोरखपुर में आफिस संचालित करते है। अंगद मद्देशिया ने उससे सम्पर्क करके विदेश भेजने के नाम पर एक लाख पैतालीस हजार रुपये जमा करने की बात कहा। बेरोजगरी का दंश झेलने से वह उसकी बातों में आकर पकड़ियार बाजार स्थित एक सहज जन सेवा केंद्र से तय राशि उसके खाते में भेज दिया। लगभग चार माह के पश्चात अंगद द्वारा उन्हें दोहा कतर के लिए बीजा व टिकट दिया गया जो पीड़ित के अनुसार फर्जी था, क्योंकि जब वह बीते 27 फरवरी को घर से तैयार होकर दोहा कतर जाने हेतु निकलने वाला था तभी अंगद का फोन आया और वह कहने लगा कि दोहा कटर में तूफान आया हुआ है जिसके चलते सभी टिकट कैंसिल कर दिया गया, अब तुम्हारी फ्लाइट कुछ दिन बाद होगी, परन्तु 11 माह बीत जाने के बाद भी अंगद न तो उसकी फ्लाइट करवा रहा है और न ही पैसा वापस कर रहा है। जब वह उससे फ्लाइट करवाने या पैसा वापस देने की बात कहता है तो अंगद गाली गलौज करते हुवे धमकी देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।