अज्ञात चोरों ने खेत मे रखे ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर की प्लेटो को किया पार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात।मैथा चौकी क्षेत्र के सुनवरसा गांव में बीती रात बुधवार को अज्ञात चोरों ने खेत में निजी नलकूप के पास रखे ट्रांसफार्मर से कॉपर की प्लेट और तेल को चोरी कर ले गए सर्दी का मौसम है घने कोहरे मे अज्ञात चोरों ने सुनवरसा गांव निवासी लेखपाल के खेतो मे रखे ट्रांसफार्मर को नीचे उतार कर ट्रांसफार्मर में लगी कॉपर की प्लेट और तेल को चोरी कर ले गए सुनवरसा निवासी लेखपाल ने बताया कि उनके खेत पर बिजली का निजी नलकूप है जब वह गुरुवार को रोज की तरह खेत मे काम करने को गए तो देखा कि खम्बे से ट्रांसफार्मर नीचे पड़ा है ट्रांसफार्मर में लगी कॉपर की प्लेट और तेल को चोर चोरी कर ले गए लेखपाल ने मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह को सूचना दी फिलहाल मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और चोरो को पकड़े जाने का भरोसा दिया है।