एक मुश्त समाधान योजना के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। बुधवार को बिजली बिल बकायेदारों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही समाधान योजना को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत वितरण खण्ड गौरी बाजार के अधिशासी अभियंता वी के सिंह के नेतृत्व में रूद्रपुर तहसील से बसस्टेशन, इमामबाड़ा होते हुए खजुहा चौराहे तक रैली निकाली । रैली में योजना का लाभ लेते हुए बकाया बिल जमा करने की अपील की गई। वी के सिंह ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बिजली बिल पर सरचार्ज की छूट का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए रूद्रपुर कस्बे में यह जागरूकता रैली निकाली गई है। इसमें उपभोक्ताओं को ओटीएस स्कीम के पंजीकरण से लेकर बिल भुगतान की जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी चन्दन जायसवाल ने बताया कि सरकार ने उपभोक्ताओं के विलंबित भुगतान के लिए भारी छूट दी है। प्रथम चरण में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, द्वितीय चरण में एक जनवरी से 15 जनवरी व तृतीय चरण में 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। इस योजना का लाभ घरेलू, निजी संस्था, कॉमर्शियल के साथ हर तरह के उपभोक्ता छूट का लाभ ले सकते हैं। जागरूकता रैली के दौरान अवर अभियंता राजा कुमार प्रसाद, शक्ति सिंह, संगम रावत, विजय कुमार गोंड, टीजी 2 कमलेश सोनकर, रामसजीवन सहित समस्त लाईन स्टाफ तथा मीटर रीडर मौजूद रहे।