बाहरी वाहन रोके जाने से हो रही है बाहरी श्रद्धालुओं को हो रही है परेशानी वृंदावन
निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा ।
मथुरा/वृंदावन बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन मे हो रही है परेशानी। बाहरी वाहनों को वृंदावन से बाहर रोके जाने से हो रही है परेशानी। होटल तक जा रहे हैं पदल होटल मालिक बता रहे हैं कि हमको हो रहा है भारी नुकसान ऑनलाइन बुकिंग हो रही है कैंसिल। भारी भारी मात्र मैं श्रद्धालु नव वर्ष मनाने के लिए वृंदावन जा रहे हैं प्रशासन ने बाहरी वाहन को बाहर ही रोक दिया है क्योंकि अंदर जाम न लग सके। जिससे बाहरी श्रद्धालुओं को हो रही है परेशानी वह होटल तक जा रहे हैं पैदल। सभी होटल मालिकों ने मलकर प्रशासन से कहा है कि जिन श्रद्धालुओं ने होटलबुक करे हैं जिन पर रसीद है उन गाड़ियों को अंदर आने की अनुमति प्रदान करें। होटल मालिकों का कहना है कि बाहरी गाड़ी नहीं आने से हमारी बकिंग कैंसिल हो रही हैं। जिससे हमें भारी नुकसान हो रहा है। जिसकी गहार होटल मालिकों ने मथुरा प्रशासन से कर लगाई है।