के डी पब्लिक स्कूल मैं पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

के डी पब्लिक स्कूल मैं पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा।  पुलिस टीम द्वारा के डी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं बालिका महिला सुरक्षा जागरूकता का हुआ आयोजन 9-12.-2024 दिन सोमवार को राया थाना क्षेत्र से सब इंस्पेक्टर श्रीमान राहुल कुमार ने अपनी पुलिस की टीम, अजीत साहू कांस्टेबल देवेंद्र हेड कांस्टेबल नीलम कुशवाहा कांस्टेबल अनीता पवार कांस्टेबल के साथ "ऑपरेशन जागृति "फेस 2 के अंतर्गत छात्र छात्राओं को समुदाय स्तर पर बालिका सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर मंच का संचालन विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सनुज यादव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल कुमार सब इंस्पेक्टर थाना राया ने मां शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की इसके पश्चात श्री राहुल कुमार इंस्पेक्टर साहब ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग को अति आवश्यक बताया और कहा की सड़क दुर्घटना में दो पहिया वाहन चालक के सिर में चोट आ जाती है तो मृत्यु भी हो जाती है जो उन परिवारों के लिए अपूरित क्षति है जिसकी भरपाई परिवार कभी नहीं कर सकता ,, / तत्पश्चात महिला सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को देते हुए कुछ पुलिस के नंबर भी बताए गए और भरोसा दिलाया गया कि आप यदि अपने आप को कहीं भी असुरक्षित महसूस करते हैं तो आप महिला हेल्पलाइन 1090 तथा पुलिस सहायता 112 साइबर सिक्योरिटी हेल्पलाइन 1930 आदि नंबरों पर फोन अवश्य करें कुछ ही समय में पुलिस आपकी सहायता हेतु अवश्य पहुंचेगी तत्पश्चात टीम के द्वारा साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई / साइबर सुरक्षा का मतलब देवेंद्र जी को हेड कांस्टेबल वह अजीत साहू कांस्टेबल द्वारा बताया गया कि आप अपने सिस्टम नेटवर्क और प्रोग्राम को डिजिटल हमले से बचाना, , उन्होंने छात्र-छात्राओं को कभी भी अपने मोबाइल पर आया हुआ ओ टी पी न बताने के लिए कहा साइबर क्राइम के माध्यम से कुछ अराजक तत्व छोटे-छोटे बच्चों को लुभावना गेम तथा मनोरंजक प्रोग्राम भेज कर ओटीपी भी भेज देते हैं तथा छोटे बच्चों से तत्काल ओटीपी डालने को कहते हैं ओटीपी डालते ही वह उनका सारा डाटा तथा बैंक खातों से पूरे पैसे साफ कर देते हैं अतः आप इनसे बचें कभी किसी को ओटीपी ना भेजें तथा ना बताएं तथा मोबाइल के प्रयोग से दूर रहें इसके पश्चात उप प्रधानाचार्य श्री एसपी सारस्वत जी ने सभी छात्रों से सड़क सुरक्षा संबंधी सभी बताए गए नियमों का पालन करने की अपील की तथा विनोद प्रकाश शर्मा जी कोऑर्डिनेटर द्वारा सभी छात्रों से सभी सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन करने हेतु दृढ़ संकल्प कराया गया अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य होशियार सिंह द्वारा पुलिस विभाग की इस टीम द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा आभार व्यक्त किया की पुलिस विभाग ने कितने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर छात्र हेतु वह देश हित में सराहनीय कदम रखा है इससे हजारों परिवार वह उनके बच्चे सुरक्षित वह लाभान्वित होंगे यह हम सभी के लिए गर्व की बात है इस अवसर पर संदीप उपाध्याय नीलम गुप्ता जितेंद्र कुमार पीटीआई सत्य प्रकाश सारस्वत रोहित वर्मा सनोज यादव प्रकाश गोधर सुशील सहरिया सीमा रोहित चौधरी पंकज वर्मा तृप्ति शर्मा प्रदीप कुमार शर्मा यामिनी शर्मा प्रियंका पाठक वीनेश राजेश पाराशर भावना शुभम भाटिया मनोज राजीव सर आदि मौजूद थे,,