मोटर दुर्घटना से सम्बंधित मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकेगा निस्तारण- पीठासीन अधिकारी

मोटर दुर्घटना से सम्बंधित मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकेगा निस्तारण- पीठासीन अधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर 2024 के तैयारियों के दृष्टिगत मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ ने प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह के साथ बैठक आहुत किया। पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना वादों के ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार निस्तारित हो सकतें हैं उनको चिन्हित करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पक्षकारों को 14 दिसम्बर 2024 को उपस्थित होने के बाबत नोटिस तामिला कराई जा रही है। पीठासीन अधिकारी ने पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। इस अवसर पर बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।