लेंडियारी गल्ला मंडी में किसानों के साथ धोखा,दलालों की सक्रियता कायम

ब्यूरो चीफ विजय शुक्ला

लेंडियारी गल्ला मंडी में किसानों के साथ धोखा,दलालों की सक्रियता कायम

प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के कोरांव तहसील के अन्तर्गत खीरी थाना क्षेत्र के लेंडियारी धान मण्डी में धान की तौल दलालों के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि किसानों का धान १८०० से २००० रुपये तक लिया जा रहा है कहीं न कहीं आज भी किसान अपने धान क्रय–विक्रय को लेकर बेहद परेशान है।किसानों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता क्रम में बताया कि किसानों को न्याय तथा किसानों को उनका हक दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जांच करने पर यूपीएसएस और पीसीएफ द्वारा संचालित डीसीएफ क्रय केन्द्र बनवाया गया है जबकि क्रय केंद्र पर कागज में लगभग ६०० कुत्तल धान तौल प्रतिदिन दिखाया जा रहा है। मामला तो तब संदेह की दृष्टि में आया जब मौके पर उक्त क्रय केन्द्र बन्द पाया गया।दोनों क्रय केंद्र बंद है कोई भौतिक खरीद केंद्र पर नहीं हो रही है जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रयागराज के द्वारा दूरभाष पर मौके की जांच के लिए विपणन लेंडियारी संजय पांडेय को निर्देश दिया गया विपणन लेंडियारी संजय पांडेय निर्देश के क्रम में शाम 5:00 बजे मौके का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय मंडी सचिव लेंडियारी भी उपस्थित रहे जिसमें किसान नेता द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया जिसका लिखित में किसान नेता को रिपोर्ट दिया गया क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि कुछ क्षेत्रीय पत्रकार भी दलाली करने में लिप्त हैं तो वहीं कुछ पत्रकार केंद्र प्रभारी का अपनी बिरादरी के होने के कारण मदमस्त हैं और अखबारों में खबरों को तोड़ मरोड़ कर प्रदर्शित कर रहे हैं। जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही भ्रष्ट हो गया हो तो आम नागरिकों का शोषण होना लाजमी है।उक्त अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , मण्डल प्रभारी (मण्डल मिडिया प्रभारी ) प्रयागराज ठाकुर कृष्णराज सिंह , मण्डल महामंत्री नागेन्दर सिंह ,प्रयागराज जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , संकल्प सिंह शिब्बू जिला महासचिव ,जिला सचिव अनिल तिवारी , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह,रुबी बानो ,आलिया पी ,रामसजीवन ,राम ललन इत्यादि संगठन के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अब देखना यह है कि किसानों का उनका हक मिल पाता है या यूं ही योगी सरकार को बदनाम करने में अधिकारियों व कर्मचारियों की हिला हवाली चलती रहेगी