विद्युत उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लें लाभ-अधीक्षण अभियंता
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही । उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त बिजली बिल बकाया जमा समाधान योजना की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से शुरू की गई है। जिसका लाभ घरेलु उपभोक्ता, वाणिज्यिक उपभोक्ता, निजी संस्थान वाले और लघु मध्यम उद्योग वाले उपभोक्ताओं को एकमुश्त अथवा किश्तों में भुगतान का विकल्प दिया गया है। विद्युत वितरण मण्डल भदोही के अधीक्षण अभियंता राधेश्याम ने बताया कि उपभोक्ता अपने अधिभार में छूट का लाभ उठा सकते है। एक किलो वाट तक के घरेलु उपभोक्ता को 31 दिसंबर तक एकमुस्त बिल जमा करने में 100% अधिभार में छूट है, जबकि 10 किस्तों में जमा करने वालों को 75% छूट का लाभ मिलेगा। कृषि उपभोक्ताओं अप्रैल 2023 के बकाये पर शत प्रतिशत छूट लगातार जारी है। योजना का लाभ लेने के लिए 30% राशि जमा करना जरूरी है। बताया कि घरेलु उपभोक्ताओं को पहले चरण में 15 से 31 दिसंबर 2024 तक अधिभार में 100% और दूसरे चरण में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक 80% छूट मिलेगी। तीसरे चरण में 15 से 31 जनवरी 2025 तक 70% छूट रहेगी। एक मुश्त बकाया बिल भुगतान योजना के लाभ को हर उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, ज़ो गावों में कैम्प लगाकर जागरूक किया जा रहा है। ज़ो समस्या है उसका समाधान भी किया जा रहा है। भदोही अधिक्षण अभियंता राधेश्याम ने बताया कि जो उपभोक्ता काउंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं, उनके लिए कैंप लगा है. वहां पर वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं. अगर वहां पर वे नहीं पहुंच सकते हैं तो वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए उनको अपने बकाए धन की 30 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी. लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि जो लोग ऐसी योजनाओं के बावजूद बकाया नहीं जमा कर रहे हैं, उनका कनेक्शन काटा जाएगा और इसके बावजूद बिजली इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि राज्य में जिनके बिजली बकाया हैं उनके लिए सरकार की ओर जल्द इसे क्लियर करने के लिए योजना लाई गई है। इसके जरिए ब्याज में छूट देकर उपभोक्ताओं से इसे वसुलने की तैयारी है। भदोही के विद्युत अधीक्षण अभियंता राधेश्याम ने लोगों से इस योजना का लाभ लेने की बात कही है।