तरहार क्षेत्र के चार लाल नें क्षेत्र का गौरव का परचम लहराया
निष्पक्ष जन अवलोकन।
आलोक शुक्ला।
प्रयागराज। लालापुर क्षेत्र के भटपुरा गाँव के आशुतोष शुक्ला मैथमेटिक्स से प्रवक्ता की नियुक्ति हुई है अभी जिला की नियुक्ति नहीं दी गई है आशुतोष शुक्ला के पिता नारायण प्रसाद शुक्ला जो वर्तमान में ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं ।आसुतोष शुक्ला शिवम शुक्ला दोनों भाई भाई है पिता रामेश्वर प्रसाद शुक्ला शिवम शुक्ला बीपीएससी से बिहार में संस्कृत से प्रवक्ता पद पर चयन हुए अमिलिया तरहार गाँव के सरोज गुप्ता के पुत्र अमित कुमार गुप्ता बिहार बीपीएससी शिक्षक में चयन हुआ है और उसी गाँव के मिलन पंड्डा पुत्र दीपक पंड्डा बिहार बीपीएससी शिक्षक जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों नें घर जा के बधाई दिए और एक सिख लिए की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।