स्वार्थी व्यक्ति अपना मकसद पूर्ण करने के लिए बहुत ही माया फैलता है, पर ऐसा व्यक्ति ना तो अपने परिजन ना ही समाज के लिए हितकर कहलाता है
प्रयागराज। एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति ही किसी का सच्चा साथी होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने सम्वर्गीय साथी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन प्रतापपुर सुरेन्द्र कुमार पटेल से उनके निज निवास तिसौरा फूलपुर प्रयागराज में कही।
संज्ञानित कराते चले कि सहायक बोरिंग टेक्नीशियन श्री पटेल के यहाँ अखण्ड रामायण का कार्यक्रम था परन्तु जिला मंत्री कार्य की अति व्यस्तता होने के इस कार्यक्रम में शिरकत नही कर सके थे परन्तु अपने सम्वर्गीय साथी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन श्री पटेल से यह वादा किए थे कि किसी ना किसी दिन उनके निज निवास पहुँचगे जरुर। उसी क्रम जिला मंत्री बुधवार को पहुँचकर अपने वादे को पूर्ण किए और सहायक बोरिंग टेक्नीशियन श्री पटेल के बड़े भाईयों एवं परिवारीजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति ही किसी का सच्चा साथी होता है क्योंकि वह अपने वादे से कभी भी नही मुखरता।वह सदैव अपने वचनों का पालन करने में तत्पर रहता है परन्तु कभी कभी ऐसा समय आ जाता है कि वह चाहकर भी किसी कार्य नही कर पाता परन्तु अपनी सत्यनिष्ठा की गरिमा के लिए वह कभी भी किसी को धोखा नही देता और अपने प्रियजनों के हमेशा ही सुख दुःख में शामिल होता है।
जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि एक स्वार्थी व्यक्ति अपना मकसद पूर्ण करने के लिए बहुत ही माया फैलता है,पर ऐसा व्यक्ति ना तो अपने परिजन ना ही समाज के लिए हितकर कहलाता है।इस साहित्यिक एवं नैतिक कर्तव्य भरे परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ सहायक बोरिंग टेक्नीशियन श्री पटेल के बड़े भाई समाजसेवी अशोक कुमार पटेल,वरिष्ठ समाजसेवी पं० वीरेन्द्र कुमार दुबे, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी, समाजसेवी विजय कान्त पाण्डेय,एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उप मंत्री राकेश सिंह एवं सहायक बोरिंग टेक्नीशियन सुरेन्द्र कुमार पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।