भदोही में चाय पान की दुकान मे चोरी, चोरों ने लूटने के बाद दुकान मे लगा दी आग।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। औराई थानाक्षेत्र के कोठरा ग्राम निवासी मोहनलाल यादव पुत्र स्वo विश्वनाथ यादव की चाय पान की दुकान कोठरा- मिर्जापुर बाईपास पर स्तिथ है, बृहस्पतिवार की रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से मे सेंधमारी कर लगभग दो हजार रूपए नगद व दुकान मे रखा हजारों का सामान लूटा और उसके बाद दुकान मे आग लगा दी जिससे दुकान मे रखे सामान, मुख्यतः दो चौकी, करीब दो दर्जन कुर्सी, दुकान मे रखा जनरल आइटम का सामान और बाहर का सीमेंटेड टिन शेड समेत हजारों का सामान जल कर ख़ाक हो गया। सुबह गांव के लोगों के द्वारा मोहनलाल को जानकारी मिली, भागते हुए मोहनलाल दुकान के पास पहुंचे और देखा दुकान अभी भी जल रही थी, तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड औराई को दी गयी, सुबह फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग बुझा दिया सामान बिखरा देख मोहनलाल फुट फुट कर रोने लगा। रोजी रोटी नष्ट होने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी निंदा की है एवं प्रशासन से मांग की है की चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करें।