ई रिक्शा पलटने पर बुजुर्ग की निचे दबने के कारण मौके पर हुई मौत से परिजनों मे शोक
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात ग्राम शेखपुर के पास ई रिक्शा पलट गया। उस पर सवार बुजुर्ग ई रिक्शे के निचे नीचे दब गए। परिजनो की मदत से समुदायिक स्वस्थ केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया । जहां चिकित्स्कों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला फतेहपुर के ग्राम वतिया निवासी देशराज रावत उम्र 60 वर्ष अपने परिवार के कमल किशोर के ई रिक्शा लेकर कुछ ही दूर शेखपुर बाजार सामान खरीदने गए थे। रात लगभग आठ बजे वापस लौटते समय रास्ते मे ई रिक्शा एक ठेलिया से टकरा कर असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में देशराज इसके नीचे दब कर रह गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे घर वाले उन्हें लेकर समुदायिक केंद्र फतेहपुर लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फतेहपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।