नववर्ष के कार्यक्रम में बिना बैध अनुमति के शराब परोसने पर होगी विधिक कार्यवाही

नववर्ष के कार्यक्रम में बिना बैध अनुमति के शराब परोसने पर होगी विधिक कार्यवाही

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नववर्ष 2025 के कार्यक्रमों में बिना बैध अनुमति के शराब परोसने पर विधिक कार्यवाही की जा सकती है, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान पड़ सकता है। अतः कार्यक्रम के आयोजको से अनुरोध है कि यदि उनको कार्यक्रमों में शराब परोसनी है तो EXCISE.UP.GOV.IN वेवसाइट के माध्यम से ऑकेजनल बार हेतु आवेदन कर सकते है।जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु जनपद में आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गयी है, जो लगातार इस मौके पर चेकिंग की कार्यवाही करेगी।