हर घर जल योजनांतर्गत प्रत्येक परिवार तक पहुंचाएं शुद्ध पेयजल : डीएम

जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक"

हर घर जल योजनांतर्गत प्रत्येक परिवार तक पहुंचाएं शुद्ध पेयजल : डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में हर घर जल अभियान के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के संचालन की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।           बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पेयजल परियोजनाओं के संचालन में आ रही बाधाओं की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि हर घर जल योजनांतर्गत प्रत्येक परिवार तक शुद्ध जल पहुंचाया शासन की प्राथमिकता है, इसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। योजनाओं के संचालन में आ रहीं परेशानियों का आपस में समन्वय कर निस्तारण कराया जाए।          बैठक में बताया गया कि कई परियोजनाओं पर लो वोल्टेज की समस्या है और कई परियोजनाओं में वन विभाग के पेड़ों के कारण कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने बिल्ला मोगान, गौना नाराहट, मसौरा सिंदवाहा, भौरट, मिर्चवारा सहित अन्य पेयजल परियोजनाओं पर वन विभाग के पेड़ कटान में अधिक विलंब न किया जाए, आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत कनेक्शन कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिन परियोजनाओं में विद्युत आपूर्ति बाधा बन रहीं है, उनमें अगले 3 दिनों में समस्या का निस्तारण कराने के अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए।                     बैठक में बताया गया कि कचनौदकलां में लो वोल्टेज के कारण पेयजल योजना का संचालन बाधित हो रहा है, विद्युत विभाग एवं जल निगम को तत्काल समन्वय कर निस्तारण के निर्देश दिए गए। कड़ेसरकलां में इंटेक वेल और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 1 दिन बाद चालू हो जाएगा।            बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत (शहरी एवं ग्रामीण), एडीएफओ सहित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।