आगरा ब्रेकिंग: शाह मार्केट के पास कैलाश प्लाजा में रेलिंग टूटी, चार घायल, संख्या बढ़ने की आशंका**
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार ) आगरा। आगरा के व्यस्त शाह मार्केट के समीप स्थित कैलाश प्लाजा में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यह मार्केट मोबाइल फोन एसेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए प्रसिद्ध है। भारी भीड़ के बीच यहां की एक रेलिंग अचानक टूट गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे में घायल लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मार्केट में रोज़ाना काफी भीड़ रहती है, जो ऐसी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन सकती है।