के.डी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खंड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फहराया परचम

के.डी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खंड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फहराया परचम

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा। 

के.डी.पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खंड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम खंड विकास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम माँट में 26 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई जिसमें के डी पब्लिक स्कूल राया के सब जूनियर वर्ग वॉलीबॉल बालक और बालिका दोनों टीमों ने माँट क्षेत्र के सिकंदरपुर नसीटी के खिलाड़ियों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग कबड्डी बालिका वर्ग ने लालमणि विद्यालय माँट की छात्राओं को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में जीते हुए छात्र-छात्राओं का विद्यालय प्रशासन द्वारा आज दिनांक 28.12.2024 को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर उन्हें विद्यालय में के डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री सतीश चंद्र ने सम्मानित कर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सनुज कुमार, सत्य प्रकाश सारस्वत, जगवीर सिंह,सुशील सहारिया, पुष्पराज भारद्वाज,प्रदीप कुमार, सत्यवीर सिंह, विनोद प्रकाश शर्मा,नीलम गुप्ता, सत्यपाल सारस्वत,मयंक माथुर, विधान शर्मा,संदीप उपाध्याय, संजय कुमार,शशि जादौन,मनोज गोदर,प्रदीप शर्मा,तृप्ति शर्मा, यामिनी,राजेश पाराशर आदि उपस्थित रहे।