हल्की-फुल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से मथुरा में बड़ी ठंड
निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा मथुरा।
शुक्रवार की रात्रि मे हुई हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के बाद ओलावृष्टि मथुरा में बड़ी ठंड। ठंड से बचने के लिए जगह-2 अलार्म लगाए जारहे हैं। ठंड के कारण बाजार में भी सन्नाट दिखाई दिया। बाजार में व्यापारी आग जलते हुए दिखे। लेकिन वृंदावन में भीड़ थी। नया साल बनाने के लिए भहारी श्रद्धालु का आवागमन चालू है।