द लर्निंग वर्ल्ड स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। द लर्निंग वर्ल्ड स्कूल (ऊंटगिर) खेरागढ़ में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक पुनीत तोमर, निदेशक रविन्द्र सिंह तोमर, और प्रधानाचार्य पूजा परमार उपस्थित रहे। बैठक में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच विद्यार्थियों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। पुनीत तोमर ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक मानकों और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। रविन्द्र सिंह तोमर ने विद्यालय की आगामी योजनाओं और पाठ्यक्रम में किए जा रहे सुधारों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य पूजा परमार ने शिक्षकों के प्रयासों और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और अपने सुझाव भी साझा किए।