392 अपहृत गुमशुदा 104 अपहृत गुमशुदा बच्चों बालक बालिकाओं व 288 अपह्रत गुमशुदा बालक बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द।

1.बरामद बालिकाओं का विवरण- 87 2.बरामद बालकों का विवरण- 17 3.अन्य अपर्हत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं का विवरण -288 कुल सकुशल बरामदगी – 392

392 अपहृत गुमशुदा 104 अपहृत गुमशुदा बच्चों बालक बालिकाओं व 288 अपह्रत गुमशुदा बालक बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। जनपद में शनिवार को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान व विशेष अभियान के तहत अपहृत गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वर्ष - 2024 में अब तक जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 392 अपहृत/गुमशुदा (104 अपहृत/गुमशुदा बच्चो (बालक/बालिकाओं) व 288 अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं) को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा/अपहृतों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । वर्ष - 2024 में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपहृत/गुमशुदा बच्चो(बालक/बालिकाओं ) व अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं के सम्बन्ध में उनके परिजनों द्वारा अलग-अलग थानो पर सूचना दी गयी । परिजनों की सूचना के आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन में अपहृत/गुमशुदा बच्चों व अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु अलग-अलग थानों से समर्पित पुलिस टीमों को लगाया गया था, जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा स्वाट टीम/सर्विलांस/सीसीटीवी कैमरो , धरातलीय सूचना (टेक्निकल / मैन्युअली ) के आधार पर प्राप्त टेक्निकल डेटा का अवलोकन व तकनीकी / तार्किक विश्लेषण कर तथा पतारसी सुरागरसी करते हुये अब तक कुल 392 अपहृत/गुमशुदा (104 अपहृत/गुमशुदा बच्चो व 288 अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं) को सकुशल बरामद किया गया है । जिसके संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए , अपहर्त बच्चों व व्यक्तियों को उनके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया , जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल उठे । ललितपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई , पुलिस के प्रति विश्वास में उत्तरोत्तर बृद्धि होने के साथ- साथ पुलिस व जनता के बीच की दूरियां भी कम हुई है।