392 अपहृत गुमशुदा 104 अपहृत गुमशुदा बच्चों बालक बालिकाओं व 288 अपह्रत गुमशुदा बालक बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द।
1.बरामद बालिकाओं का विवरण- 87 2.बरामद बालकों का विवरण- 17 3.अन्य अपर्हत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं का विवरण -288 कुल सकुशल बरामदगी – 392
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।
ललितपुर। जनपद में शनिवार को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान व विशेष अभियान के तहत अपहृत गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वर्ष - 2024 में अब तक जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 392 अपहृत/गुमशुदा (104 अपहृत/गुमशुदा बच्चो (बालक/बालिकाओं) व 288 अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं) को सकुशल बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा/अपहृतों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । वर्ष - 2024 में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपहृत/गुमशुदा बच्चो(बालक/बालिकाओं ) व अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं के सम्बन्ध में उनके परिजनों द्वारा अलग-अलग थानो पर सूचना दी गयी । परिजनों की सूचना के आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन में अपहृत/गुमशुदा बच्चों व अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु अलग-अलग थानों से समर्पित पुलिस टीमों को लगाया गया था, जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा स्वाट टीम/सर्विलांस/सीसीटीवी कैमरो , धरातलीय सूचना (टेक्निकल / मैन्युअली ) के आधार पर प्राप्त टेक्निकल डेटा का अवलोकन व तकनीकी / तार्किक विश्लेषण कर तथा पतारसी सुरागरसी करते हुये अब तक कुल 392 अपहृत/गुमशुदा (104 अपहृत/गुमशुदा बच्चो व 288 अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओं) को सकुशल बरामद किया गया है । जिसके संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए , अपहर्त बच्चों व व्यक्तियों को उनके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया , जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिल उठे । ललितपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई , पुलिस के प्रति विश्वास में उत्तरोत्तर बृद्धि होने के साथ- साथ पुलिस व जनता के बीच की दूरियां भी कम हुई है।