लालापुर थाना समाधान दिवस सब इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
बारा प्रयागराज लालापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया और लालापुर थाना समाधान दिवस में पूरे 6 मामले आए जिसमें दो पुलिस विभाग के थे और चार राजस्व के जिसमें 6 मामले से दो का निस्तारण किया और चार मामले राजस्व को सौंप दिया गया समाधान दिवस में si इंद्रेश कुमार si वरुणा राठौर लेखपाल और कानून गो समेत पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे इन लोगों के द्वारा थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ