प्रोपर्टी डीलर से 91 लाख 60 हज़ार रूपए हडपने के आरोप में मामला दर्ज

प्रोपर्टी डीलर से 91 लाख 60 हज़ार रूपए हडपने के आरोप में मामला दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

इटावा: भरथना कस्बे के एक बैंक के खाताधारक से 92 लाख रूपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है, बैंक का खाताधारक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, जिसे दिल्ली के रहने वाले तीन नामजदों ने दुकान बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया । 

प्रॉपर्टी डीलर को दुकान बेचने के नाम पर उससे 91 लाख 60 हजार रूपए की रकम तीनों नामजदों द्वारा अपने खाते में डलवा ली गई, जिसके बाद पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने तीनों नामजदों पर आरोप लगाते हुए अपने लगभग 92 लाख रूपए हड़प लेने का आरोप लगाया है । 

जनपद इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के गांव सुल्तानपुर कलां निवासी जीतू पुत्र श्याम सिंह ने भरथना कोतवाली में मामला दर्ज करते हुए बताया है कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम काम करता है, कुछ समय पूर्व सम्पर्क दिल्ली में रहने वाले तीन लोगों से हुए , जिसके बाद उक्त नामजदों ने एक राय होकर मुझे एक दुकान बेचने की बात कही, और तीनों ने मुझसे 91 लाख 60 हजार रूपए बालाजी एंड कंपनी के खाते में डलवा लिए, पैसे पहुँचने के बाद तीनों नामजदों ने आनाकानी करनी शुरू कर दी साथ ही अब तीनों व्यक्तियों के फ़ोन भी बंद जा रहे है । 

पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि मैंने जिस खाते में पैसे ट्रान्सफर किये थे उस खाते को फ्रीज करवा दिया है, तीनों नामजदों को पैसे देने के बाद दुकान का मालिकाना हक़ देने की बात कही गई थी किन्तु उक्त नामजदों ने ना ही दुकान का मालिकाना हक़ मुझे दिया और ना ही मेरे रुपए मुझे वापस किये, पीड़ित ने भरथना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए तीनों नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । 

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विराट विशेष, अल्पेश मखोड़ा तथा अनीस खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।