सच्चाई का ईमान एवं पथ न्याय का ही एक मनुष्य की असली शोभा है जिला मंत्री राजेश तिवारी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
आलोक शुक्ला।
प्रयागराज। सच्चाई का ईमान एवं पथ न्याय का ही एक मनुष्य की असली शोभा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने निज निवास बकचून्दा मेजा रोड प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री का प्रतिवर्ष अठाईस दिसम्बर को जन्मोत्सव का दिन होता है और उनके प्रियजन उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम को ब्लॉक मेजा परिसर में ही मनाते हैं जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य जनों सहित विकास खण्ड मेजा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल रहते हैं परन्तु इस वर्ष आज के दिन सुबह से ही बरसात होने लगी और देर शाम तक होती रही जिस कारण जिला मंत्री का जन्मोत्सव कार्यक्रम विकास खण्ड मेजा परिसर में नहीं हो सका।कुछ गणमान्य जनों द्वारा बरसात में भीगते हुए विकास खण्ड परिसर में पहुँचकर जिला मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
अन्ततः जिला मंत्री के जन्मोत्सव का कार्यक्रम मूलरुप से कुछ गणमान्य जनों द्वारा उनके निज निवास पहुँचकर मनाया गया।इस शुभ अवसर पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई का ईमान एवं पथ न्याय का ही एक मनुष्य की असली शोभा है क्योंकि मनुष्य का जन्म ही हुआ है सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में धारण करने के लिए। ईश्वर ने संसार जितने ही प्राणियों को रच रखा है उसमें केवल मनुष्य को सत्य एवं न्याय के बारे में जानकारी है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा जेबीएन फाउण्डेशन एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने वास्तव में मनुष्य के मूल नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमय वाणी का वर्णन किया है।वास्तव में मनुष्य को जिला मंत्री के बताए गए मार्गों का अनुशरण करके अपने मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए।इस जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल प्रभारी प्रयागराज किसान यूनियन किसान नेता पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी समाजसेवी पं० सुशील मिश्रा,समाजसेवी विजय कान्त पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा प्रसाद मिश्रा,नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार गोविन्द मिश्रा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।