महाकुंभ अकासा शुरू करेगी दिल्ली के लिए हवाई सेवा, स्पाइस जेट जयपुर की भरेगा उड़ान

महाकुंभ अकासा शुरू करेगी दिल्ली के लिए हवाई सेवा, स्पाइस जेट जयपुर की भरेगा उड़ान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 विजय शुक्ला।

प्रयागराजमहाकुंभ के दौरान विमानन कंपनी अकासा एयर ने प्रयागराज से दिल्ली के लिए और स्पाइस जेट ने जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने का शेड्यूल जारी किया है। अकासा एयर की प्रयागराज से यह दूसरी उड़ान होगी। अभी अकासा की ओर से मुंबई के लिए नियमित रूप से सीधी उड़ान संचालित की जा रही है। इसी तरह विमानन कंपनी स्पाइस जेट भी प्रयागराज से जयपुर के लिए 12 जनवरी से सीधी उड़ान शुरू करेगी।

स्पाइस की प्रयागराज से यह पांचवीं उड़ान होगी, क्योंकि 12 जनवरी से ही प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है।प्रयागराज से यह विमान सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगा और 1:45 घंटे में 11:15 बजे जयपुर पहुंच जाएगा। इसी तरह जयपुर से यह विमान सुबह 7:05 बजे उड़ान भरकर यहां सुबह 9:00 बजे पहुंचेगा। फिलहाल इस उड़ान का शेड्यूल स्पाइस जेट ने 28 फरवरी तक के लिए जारी किया है। वहीं, अकासा एयर की प्रयागराज-दिल्ली उड़ान 27 जनवरी से शुरू होगी। प्रयागराज से यह विमान हर रोज संचालित होगा। यहां से इसकी रवानगी दोपहर 12:50 बजे होगी, जो दोपहर 2:20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगा। इसी तरह यह विमान दिल्ली से सुबह 10:50 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगा।