खुटार चौकी क्षेत्र हरैया के पास बोलोरो और कार में हुई जोरदार भिड़ंत दोनों चालक सहित पांच लोग घायल
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
निष्पक्ष जन अवलोकन। सोनू वर्मा।
सिंगरौली। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है और रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं और उन्ही सड़क हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ऐसा ही भीषण सड़क हादसा बैढ़न थाना के खुटार चौकी अंतर्गत हरैया गांव के पास देखने को मिला है जहां डिजायर कार क्रमांकयूपी 64 एएच 9336 में चालक सहित चार लोग सवार होकर बैढ़न से बरगवां की ओर जा रहे थे और उसी के विपरीत दिशा से एक बोलेरो क्रमांक यूपी 64 एजेड 1591 तेज रफ्तार में आ रही थी जहां हरैया मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही दोनों वाहनों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई जिससे डिजायर कार में सवार चालक प्रमोद कुमार एवं संदीप सिंह, उमेश पटेल और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बोलेरो चालक अनंत राम वर्मा भी इस हादसे में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान घंटों तक लोग वहां वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने जहमत नहीं उठाई कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर खुटार चौकी प्रभारी साहब लाल सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे और तत्काल ही घायलों को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है। वहीं चौकी प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ सड़क से दोनों ओर खड़े वाहनों को किनारे करवाया। फिलहाल इस हादसे में डिजायर कार में सवार चार लोग एवं बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और अन्य किसी की जनहानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि इस हादसे में बोलेरो चालक की सरासर गलती है क्योंकि वह अत्यधिक तेज रफ्तार में आ रहा था जिससे यह हादसा देखने को मिला है।