युवक के साथ नामजदों ने की मारपीट, माँ ने थाने में लगाईं न्याय की गुहार

युवक के साथ नामजदों ने की मारपीट, माँ ने थाने में लगाईं न्याय की गुहार

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम सादिकपुर (पत्तापुरा) निवासी प्रकाशवती ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा बेटा अनुज मोरवी गुजरात में प्राईवेट नौकरी करता है, वहीं पर ग्राम के ही तीन नामजद आदि भी नौकरी करते है। बीते 31 दिसम्बर को मेरे बेटे अनुज कुमार को वही पर पैसे के लेन-देन वावत में बुरी तरह से मारा पीटा गया, उक्त घटना की शिकायत जब मैंने नामजदों के घर पर करने गई तो उसके दो परिजन भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और मेरे घर पर ईंट पत्थर फेकने लगे। 

पीड़ित का कहना है कि मैं एक निराश्रित महिला हूँ उक्त विपक्षी गण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है जिनसे मुझे जान-माल का खतरा है, पीड़िता ने स्थानीय थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाईं है, पीड़िता से शिकायत प्राप्त करके पुलिस जांच में जुटी है ।