भदोही के कन्तिरामपुर में विधायक विपुल दूबे ने गरीबों को कम्बल का किया वितरण

भदोही के कन्तिरामपुर में विधायक विपुल दूबे ने गरीबों को कम्बल का किया वितरण
भदोही के कन्तिरामपुर में विधायक विपुल दूबे ने गरीबों को कम्बल का किया वितरण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। सुरियावां क्षेत्र के कन्तिरामपुर में स्थित हनुमान वाटिका के प्रांगण में स्वर्गीय दया शंकर मिश्रा की पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिजनों के तरफ से एक दर्जन गावों के 551 गरीबों और असहायों को कम्बल वितरण और विशाल भंडारा का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे रहे। इस कार्यक्रम में भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां प्रयागराज, वाराणसी, भदोही और अन्य जनपदों से आये पुरुष और महिला ग़ायकों ने अपने भजनों के माध्यम से लोगों को भक्ति भाव से सराबोर किया। कार्यक्रम में आयोजक साधु मिश्रा की माताजी सीता देवी ने विधायक विपुल दूबे समेत आये सभी लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज्ञानपुर के विधायक विपुल दूबे ने कहा कि व्यक्ति जब धर्मनिष्ठ होता है तो घर भी मंदिर हो जाता है, साधु मिश्रा दानवीर कर्ण की तरह दान कर रहे है। और ऐसे लाल को जन्म देने वाली माँ भी धन्य है। धर्म का काम समाज को प्रेरणा देता है, जिससे युवा भी सिखते है। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को बड़ा संदेश मिलता है। विदेश में रहने के बाद भी साधु मिश्रा देश और समाज के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर त्रिपुरारी मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, राजेश मिश्रा, नेबूलाल बिन्द प्रधान, शेषधर मिश्रा, उमेश मिश्रा, दया शंकर बिन्द, विपिन पाण्डेय, वशिष्ठ मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, शीतला बिन्द, आरकेटी तिवारी, संजय सिंह, लवकुश पाण्डेय, राजेश दूबे (सच्चन) समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव सागर शुक्ला ने किया।