भदोही में सभासदों ने चेयरमैन व ईओ पर लगाया गंभीर आरोप

भदोही में सभासदों ने चेयरमैन व ईओ पर लगाया गंभीर आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के खमरिया नगर पंचायत कार्यालय पर सभासदों ने भ्रष्टाचार और मनमानी का गंभीर आरोप लगाया है। मालूम हो कि भदोही के खमरिया नगर पंचायत में चेयरमैन व ईओ के साथ सभासदों की तनातनी बढ़ने लगी है। सभासदों ने कुछ दिन पहले ही बोर्ड बैठक पारिश्रमिक लौटा दिया था। वहीं, अब नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने काली पट्टी बांधकर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे सभासदों का कहना है कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो जाती है। सभासदों ने संजय कुमार मौर्य ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। फर्जी प्रस्ताव तैयार कराकर गुणवत्ता विहिन कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर दर्जनों बार शिकायत दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कई बार अनैतिक कार्यों को लेकर सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत करने पर ईओ द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कहा कि नगर के 10 सभासदों ने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अब से हर दिन सुबह 10 से तीन बजे तक नगर पंचायत कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जब तक उनकी मांगों की सुनवाई नहीं होगी। उनका आंदोलन जारी रहेगा। आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने खुद के लाभ के लिए नगर पंचायत के धन का दुरूपयोग करके ग्राम सभा में एक सड़क बनवा ली है। शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इस मौके पर शरत कुमार, माहताब, सुभाष चंद, कुसुम देवी, विजय कुमार, संजय कुमार मौर्य, कमल कुमार, चिंता व निशा समेत अन्य लोग रहे।