भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने विकास कार्यो से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने विकास कार्यो से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक
भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने विकास कार्यो से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत उ0प्र0 व जनपद प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद डॉ0 विनोद कुमार बिंद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, मा0 विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, मा0 विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, पूर्व मा0 विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मा0 मंत्री जी ने पिछली बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों का फीडबैक मा0 जनप्रतिनिधियों से लिया। जिस पर अपेक्षित सुधार के साथ संतोषजनक व्यक्त किया गया।  मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद में मा0 सांसद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 विधायकगण, व अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के जनहित के मुद्दो को थानो, तहसीलों व कार्यालयों में गम्भीरता से सुनी जाय, और प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चि करें। पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था, मिश्रित आबादी में फुट पेट्रोलिंग सहित सर्तकता के साथ कार्य किया जा रहा है। यातायात व मिशन-5 जागरूकता पर बल दिया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने जनपद के सीमांत थानों पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण का निर्देश दिया। बैठक में विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता व गोपीगंज, भदोही के विद्युत एक्सईएन, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।