तीन किसान नेताओं ने सीडीओ ऑफिस पर सिर मुंडवाकर जताया विरोध, एक ने जल भी त्यागा

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा।संजय प्लेस स्थित सीडीओ कार्यालय पर चल रहे किसान आंदोलन ने आज एक नया मोड़ ले लिया। प्रशासन की उदासीनता और मांगों पर कार्रवाई न होने से आहत तीन किसान नेताओं ने सिर मुंडवाकर विरोध दर्ज कराया। वहीं, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अन्न के बाद अब जल का भी त्याग कर दिया है। उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया है। धरने का आज नौवां दिन है। श्याम सिंह चाहर, छीतरिया और दाताराम तोमर की भूख हड़ताल को सात दिन हो चुके हैं, जबकि श्याम सिंह चाहर को जल त्यागे आज दूसरा दिन है। आज धरनास्थल पर डॉक्टरों ने उनका दो बार मेडिकल परीक्षण किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। आज सिर मुंडवाने वालों में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, चौधरी दिलीप सिंह और बुजुर्ग किसान छीतरिया शामिल थे। चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग में 4.12 करोड़ रुपये के घोटाले और 21 सहकारी समितियों में निर्माण से संबंधित अनियमितताओं की जांच पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सहकारिता विभाग के कथित सचिव केपी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दोषी एआर रविंद्र कुमार को निलंबित कर जेल भेजने की मांग की। धरनास्थल पर पहुंचे किसान नेता नरेंद्र सिंह चाहर और महताब सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि सहकारिता विभाग के घोटाले में उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई न होने से किसानों में रोष है। धरने में सोनू, रामू चौधरी, गजेन्द्र शर्मा, सुभाष चौधरी, राहुल छोंकर, विजेंद्र सिंह एडवोकेट, किशन कुमार, दीपू चाहर, यशपाल सिंह, नरेंद्र फौजदार, नारायण सिंह और अन्य किसान शामिल थे। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो उनका आंदोलन और उग्र होगा।