विद्युत विभाग रामसनेही घाट डिवीजन ने लगाया कैम्प

विद्युत विभाग रामसनेही घाट डिवीजन ने लगाया कैम्प

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विद्युत विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत रानीकटरा व कोटवाधाम दो स्थानों पर कैम्प लगाकर कर 32 उपभोक्ताओं का ओटीएस किया गया है।तथा रानीकटरा में 50 हजार तथा कोटवाधाम में 35 हजार कुल 85 हजार रुपए बकाया राजस्व विजली का विल जमा कराया है। सोमवार को विद्युत विभाग रामसनेही घाट डिवीजन के टी जी टू मनीष कुमार वर्मा, विनोद कुमार लाइन मैन अनूप पान्डेय रामहेत यादव अंकुर श्रवण आदि ने प्रथम पाली में रानीकटरा में व द्वितीय पाली में कोटवा धाम में विजली का कैम्प लगाकर दोनों स्थानों पर 32 उपभोक्ताओं के ओ टी एस किये गये।तथा 85 हजार रुपए बकाया विजली का विल राजस्व जमा कराया गया है।