भदोही में सेमराध काल्पवास मेला के लिए जिलाधिकारी ने किया गंगा पूजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। कोइरौना क्षेत्र के सेमराध में गंगा घाट पर हर वर्ष माघ माह में काल्पवास मेला लगता है, जहां पर 1996 से हर वर्ष भदोही के तत्कालीन जिलाधिकारी माघ काल्पवास मेले का शुभारम्भ गंगा और ध्वज पूजन के साथ करते है। इसी क्रम में इस वर्ष भी भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने विधि विधान से सपत्निक गंगा और मेले के लिए ध्वज पूजन किया। इसके पहले जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बाबा सेमराध नाथ का दर्शन पूजन किया। कार्यक्रम में कल्पवास मेला के संस्थापक के रामशंकर चित्र पर भदोही माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि सेमराध में बीते 1996 से हर वर्ष माघ में कल्पवास मेला का आयोजन होता है। कहा कि मेला में बिजली, साफ-सफाई समेत तमाम व्यवस्था सुचारु ढंग से हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मेला को शासन से कोई बजट मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा।जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मेला की व्यवस्था में कोई कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, कहा कि जो बिजली की समस्या है उसको अप्रूव करा लिया जायेगा। कहा कि सेमराध मेला के लिए शासन स्तर अभी कोई बजट नहीं है लेकिन इसके विकास के लिए पर्यटन या धर्मार्थ विभाग से कराने के लिए शासन को लिखा जायेगा। कहा कि यहां जमीन पर्याप्त है जहां गेस्ट हाउस, हॉस्पिटल की व्यवस्था की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि साल के पहले दिन सेमराध नाथ का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य मिला जो जीवन का सबसे सुखद वर्ष है। कहा कि सेमराध मेला में ऐसी व्यवस्था की जाये कि इस वर्ष का मेला नजीर बन जाये। कार्यक्रम में महाराज करुणा शंकर दास ने कहा कि कल्पवास मेला में मेला समिति और जिला प्रशासन के तरफ से संचालित हो। महाराज ने सेमराध में कल्पवास प्रारम्भ होने की वजह भी विस्तार से बताई। शुरू के दो वर्ष तो प्रशासन के तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला।तत्कालीन जिलाधिकारी बाबूराम यादव ने सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई। मेला में एक माह तक खुशबु जल निकलने लगा था। कहा कि जब प्रयागराज में कुम्भ लगता है तो यहां अर्ध कुम्भ लगता है। महाराज ने लोक निर्माण विभाग की सराहना की क्योंकि काम समय से पहले हो गया। इस मौके पर मेला समिति के अलावा भदोही जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन, मेला के करुणाशंकर दास जी महराज, रामबली सिंह, एएसपी डॉ तेजवीर सिंह, मेला प्रभारी और ज्ञानपुर एसडीएम अरुण गिरी, सीओ चमन सिंह चावड़ा, कोइरौना थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, दिनेश सिंह, नागेंन्द्र शुक्ला, अजीत सिंह समेत तमाम क्षेत्रीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे।