भारतीय किसान यूनियन भानु की बड़ी जीत

धरने के तीसरे दिन 2 जनवरी को एसडीओ कोरांव ने मुकदमा लिया वापस

भारतीय किसान यूनियन भानु की बड़ी जीत

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज:भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा बीते 30 दिसंबर 2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज को एसीपी कार्यालय जारी पर 31 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन हेतु ज्ञापन सौंपा गया था।जिसमें धरने के तीसरे दिन 2 जनवरी 2025 को विद्युत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) कोरांव चंद्रशेखर आजाद द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करते हुए एसीपी कार्यालय जारी पर एसीपी विवेक कुमार यादव एवं थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह तथा भानु के पदाधिकारियों के समक्ष थाना खीरी पर पंजीकृत मुकदमें में एफ आर लगाने अथवा मुकदमा वापस ले लिया है। थाना खीरी पुलिस द्वारा भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं पर पंजीकृत मुकदमें में दो दिन के अंतराल में ही एफ आर लग जाएगा और मुकदमा खत्म हो जाएगा। जिस बाबत किसानों में खुशी का माहौल व्याप्त है। बता दें कि, विद्युत उपकेंद्र लेंडियारी के जे ई मार्कण्डेय यादव के रवैए से नाराज भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने उक्त उपकेंद्र पर 27 दिसंबर को धरना दिया गया था और उक्त जे ई के बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे।जिसमें किसानों की मांगों की उपेक्षा करते हुए उपखंड अधिकारी कोरांव ने उल्टे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध थाना खीरी पुलिस को तहरीर दे दिया। जिस पर खीरी पुलिस द्वारा अमल में लाते हुए दो नामजद पंकज प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, संकल्प सिंह शिब्बू जिला महासचिव प्रयागराज एवं 40 से 50अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था। बहरहाल मामले में भारतीय किसान यूनियन भानु ने विजय प्राप्त कर ली है।भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की बड़ी जीत रही प्रशासन को न्याय करने पर विवस कर दिया भारतीय किसान यूनियन भानू का जारी के पुलिस चौकी पर प्रदेश महासचिव डाक्टर बी के सिंह के मध्यस्थता में कोरांव एस डी ओं चन्द्र शेखर आजाद अपनी भूल को सुधारते हुए संगठन से मांगी माफी बोले कही न कही हमारी अज्ञानता थी मै किसान का बेटा हूं मै सदा किसान गरीब मजदूर की सहायता करूंगा इन्हे न्याय दिलाने मे हमेशा खड़ा मिलूंगा तथा संगठन पर किये गये एफ आई आर को कानूनी दस्तावेज के साथ लिखित देकर वापिस लिया इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह , मण्डल महामंत्री नागेन्द्र सिंह 'जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ,जिला महा सचिव संकल्प सिंह मण्डल महा सचिव अंकुश शुक्ला , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज ठाकुर कृष्णराज सिंह , जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह , किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी मण्डल अध्यक्ष रामबाबू सिंह रुबी बानो गुडिया विश्वकर्मा ग्राम माही तथा लोहारी से आपे हुए सैकड़ा महिला पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।