आगरा ब्रेकिंग: शीतलहर के चलते 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जनपद आगरा के समस्त विद्यालयों में 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश के अनुसार, यह अवकाश सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सभी विद्यालय अब 15 जनवरी 2025 से निर्धारित समय पर संचालित होंगे। शीतलहर के कारण अन्य जिलों में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें