स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं स्वच्छता चैंपियन हुए सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। कस्बा खेरागढ़ में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती ममता गर्ग और स्वच्छता चैंपियन हरीश त्यागी, जगदीश, दीवान सिंह, नरेंद्र गुप्ता, रामप्रकाश, और दीपक शास्त्री को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मार्गदर्शन आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा ने किया। भूमि फाउंडेशन संस्था की टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर विशेष ध्यान दिया गया। आयोजन में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया, जिससे यह "जीरो वेस्ट" आयोजन बना। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, ताकि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर और चैंपियनों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उनकी सराहना की गई।