मनुष्य जीवन का एक-एक पग सदैव सत्य एवं न्याय पर बढ़ना चाहिए जिला मंत्री राजेश तिवारी

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

मनुष्य जीवन का एक-एक पग सदैव सत्य एवं न्याय पर बढ़ना चाहिए जिला मंत्री राजेश तिवारी

कोरांव प्रयागराज। मनुष्य जीवन का एक-एक पग सदैव सत्य एवं न्याय पर बढ़ना चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने सबसे पुराने एवं अत्यन्त प्रिय मित्र राजेश कुमार प्रजापति से उनके निज निवास कुखुड़ी के समीप मिश्रा ढाबा पर कुखुड़ी बामपुर मान्डा रोड प्रयागराज में कही। गौरतलब हो जिला किसी विशेष कार्य से पाली जिगना मिर्जापुर की ओर गए थे तभी उन्हें अपने सबसे पुराने एवं अत्यन्त प्रिय मित्र राजेश कुमार प्रजापति की याद आ गयी और इसी दरमियान जिला मंत्री की अभीष्ट मुलाकात श्री प्रजापति से हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य जीवन का एक-एक पग सदैव सत्य एवं न्याय पर बढ़ना चाहिए क्योंकि मनुष्य को यह मानव तन बार-बार नहीं मिलता।कई कई जन्मों के अच्छे कर्म फलीभूत होने पर ही यह मानव तन प्राप्त होता है।मानव तन का मूल अर्थ है कि सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को अपने हृदय में अभिसिंचित करना एवं सदा के लिए इस मृत्युलोक के जन्म मृत्यु के भव बन्धन से मुक्ति पाना है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वह मानव जीवन ही क्या जिसमें सत्य एवं न्याय का पथ ना हो,वह मनुष्य मानव ही क्या जिसके हृदय में प्रेम व परोपकार का रथ ना हो।इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री एवं प्रजापति की मित्रता की अनुभूति हमें ऐसी हुई मानों की प्रभू श्रीकृष्ण एवं सुदामा की जोड़ी हो।समाजसेवी मिश्रा ने आगे कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव के मूल कर्म का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता में वर्णित किया गया है।वास्तव में मनुष्य को मानव तन इसलिए प्राप्त हुआ है कि वह सत्य एवं न्याय पथगामी हो एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुणों से परिलक्षित हो इस मृत्युलोक के जन्म मृत्यु के भव बन्धन से मुक्ति पा सके।इस साहित्यिक एवं मानवीय नैतिकता भरे परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्रा,राजेश कुमार प्रजापति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।