फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने खेरागढ़ क्रिकेट महाकुंभ में दिया मिनी स्टेडियम का आश्वासन

फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने खेरागढ़ क्रिकेट महाकुंभ में दिया मिनी स्टेडियम का आश्वासन

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। खेरागढ़ क्रिकेट महाकुंभ में मंगलवार को क्वार्टर फाइनल के दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में रसूलपुर और सरेंडा के बीच कांटे की टक्कर हुई। रसूलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। जवाब में सरेंडा की टीम 96 रनों पर सिमट गई, और रसूलपुर ने 39 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मुकाबला सितौली और खेरागढ़ के बीच हुआ। सितौली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 155 रन बनाए। खेरागढ़ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रनों पर ऑलआउट हो गई, और सितौली ने यह मैच 39 रनों से अपने नाम किया। आज के मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में खेल, विकास योजनाओं और क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा,खेल हमारे युवाओं को अनुशासन,आत्मविश्वास और एकता का पाठ सिखाता है। खेरागढ़ जैसे क्षेत्रों में खेल के लिए सुविधाएं बढ़ाना मेरी प्राथमिकता है। मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिल सके। सांसद ने हर घर गंगाजल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा,यह योजना क्षेत्र में जल संकट का स्थायी समाधान लेकर आएगी। खारे पानी की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को अब जल्द ही राहत मिलेगी। इस योजना को शीघ्र ही पूर्ण कर क्षेत्र के हर घर में स्वच्छ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सर्व समाज को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा,आज की सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि हम सभी मिलकर समाज और क्षेत्र के विकास के लिए काम करें। एकता और भाईचारा ही हमें प्रगति की ओर ले जा सकता है। सभी वर्गों को साथ लेकर चलने से ही विकास की राह आसान होगी। सांसद राजकुमार चाहर ने आयोजनकर्ता सुधीर गर्ग गुड्डू की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। सुधीर गर्ग और उनकी टीम ने जिस तरह से इस महाकुंभ का आयोजन किया है, वह सराहनीय है। ऐसे आयोजन समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि के साथ-साथ आयोजनकर्ता सुधीर गर्ग गुड्डू, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, ब्लॉक प्रमुख श्रीकांत त्यागी,पप्पू तोमर, जिला मंत्री भाजपा देवेंद्र वर्मा,सतेंद्र यादव,पूर्व प्रधान शैलेन्द्र कसाना, देवकांत त्यागी,शिवम सिकरवार,दीपक धाकरे आदि उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और इस प्रकार के आयोजनों को युवाओं के विकास के लिए आवश्यक बताया। मैच का भरपूर आनंद लेते हुए खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। खेरागढ़ क्रिकेट महाकुंभ क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। सांसद की घोषणाओं और उनके सकारात्मक दृष्टिकोण ने क्षेत्रवासियों में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार किया। आयोजन की व्यवस्थाओं में भूमिका निभाने वालों में संचालक सूरज शर्मा भकरिया,सुनील बंसल,माधव गर्ग,नवीन राजावत,उपेन्द्र धाकरे,हिरदेश मंगल,पवन सिकरवार, श्यामसुंदर शर्मा,अवधेश परमार,गुड्डू परमार,केपी राजपूत,संदीप भास्कर अदि लोग मुख्य रूप से थे।