चोरों ने एक साथ दो स्कूलों को बनाया निशाना, लाखों रूपए का सामान किया पार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम समसपुर बिबौली में बीते गुरूवार की रात चोरों ने दो सरकारी विद्यालयों के कुंडे व जंगले तोड़कर अपना निशाना बनाया है. चोरों ने दोनों स्कूल से लाखो रुपयों का सामान पार किया है. दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा भरथना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समसपुर बिबौली के रा० उ० माध्यमिक विद्यालय समसपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पो० बिबौली भरथना को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. जिसमे लाखों रूपए की कीमत का सामान चोर अपने साथ चुरा ले गए है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पो० बिबौली के प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र तथा रा० उ० माध्यमिक विद्यालय समसपुर के प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि चोरों ने लोहे की छड़ों से विद्यालय के जंगले व कुंदे तोड़कर उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पो० बिबौली में रखे प्रिंटर एक, साउंड सिस्टम दो, एलइडी बल्ब, खेल कूद किट. स्टेशनरी, कैमरे पांच, डीवीआर एक, लोहे की ग्रिल एक, स्टॉक पंजिका अभिलेख, पॉवर बोर्ड, टेबलेट एक तथा रा० उ० माध्यमिक विद्यालय समसपुर में रखे प्रिंटर एक , कंप्यूटर दो, डीवीआर एक, सीसीटीवी स्क्रीन एक, माइक व साउंड सिस्टम एक, बैटरी इन्वर्टर एक, खेल के सामान की किट एक, नए पंखे दस, राऊटर एक, फीस के पंद्रह बीस हजार रूपए चोर अपने साथ चुराकर ले गए है।.
उक्त घटना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।