पाली खुर्द का पी.एच.सी. बना अखाड़ा, दो स्वास्थ्य कर्मी आपस में भिड़े

पाली खुर्द का पी.एच.सी. बना अखाड़ा, दो स्वास्थ्य कर्मी आपस में भिड़े

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

नितिन दीक्षित।

इटावा / भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली खुर्द का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अखाडा बन गया जहां दो स्वास्थ्य कर्मी आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच में लात घूसे चलने लगे. जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली खुर्द में अफरा तफरी का माहौल बन गया. उक्त विवाद में एक स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गया. जिसके बाद घायल हुए वार्ड वॉय ने भरथना कोतवाली पुलिस को उक्त घटना से अवगत कराया है।. 

कस्बे के मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी शिवम पाल पुत्र ज्ञान सिंह ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि वह पाली खुर्द मे पी.एच.सी. पर वार्ड बॉय के पद पर तैनात है. बीते गुरुवार की दोपहर करीब 1बजे वह अपने बेला रोड दिवियापुर जनपद औरया निवासी सहयोगी के साथ पी.एच.सी. पाली खुर्द पर था। तभी उसके साथी ने उसके साथ मामूली बात पर विवाद करते हुए गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी. जिससे उसके चहरे पर चोटें आई है।. तथा उसके होंट में चोट लगने से काफी खून भी निकल गया है।. 

पीड़ित ने स्थानीय थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।.