शारदा सहायक समान्तर नहर दरियाबाद ब्रांच हातापुरवा में अज्ञात महिला की लाश मिली पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। शारदा सहायक समान्तर नहर दरियाबाद ब्रांच हातापुरवा गांव के नहर पुल में अज्ञात महिला का शव देख ग्रामीणों में हडकम्प मंच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया जब काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो पाई तब पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम हातापुरवा मजरे पंजरौली का है। शारदा सहायक समान्तर नहर दरियाबाद ब्रांच में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर के पुल के पास लगभग 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया शव देखने के लिए ग्रामीणों व राहगीरों की भीड जमा हो गई। ग्रामीणों ने ही कोतवाली बदोसरांय पुलिस को लाश की सूचना दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों ने नहर से महिला का शव निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया परन्तु अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया है कि ग्रामीणों की सूचना पर हाता पुरवा गांव के पास शारदा सहायक समान्तर नहर में 25 से 28 वर्ष उम्र की अज्ञात महिला का शव को नहर से निकलवा कर पहचान कराने का प्रयास किया गया महिला के हाथ में कमल तथा यादव जी गुदा है स्टार और ओम का चिन्ह भी है।शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है।