विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा सरस्वती ज्ञान मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन छात्राओं ने प्रतिभा दिखाते हुए बनाए विभिन्न मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा  सरस्वती ज्ञान मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन छात्राओं ने प्रतिभा दिखाते हुए बनाए विभिन्न मॉडल

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न मॉडल तैयार कर आयोजित किए गए। कस्बा के औड़ेरा रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का भव्य आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं में कक्षा 11 के हेमेश राजपूत, मयंक सोनी, यशराज, मनोज, पंकज, राज, पवन, विक्रास, हिमांशु, अनामिका, अंशिका, अनुष्का, मुस्कान, अक्षरा, निकेता, शिफा, अंशिका कौशल ने अयोध्या का राम मंदिर, कक्षा 10 के मलिक, शहजादी, रश्मि, मेहंदी, रीना, आकांक्षा ने ताजमहल, कक्षा 9 के शुभ, नितेंद्र, दिनेश, सत्यम ने फाइटर जेट (राफेल), कक्षा 10 के आयुष और अमन ने स्मार्ट लाइट सिटी राठ, कक्षा 9 के कामेश, शिखा, हिमांशु, शशिकांत ने अग्नि मिसाइल, कक्षा 10 के पुष्पेंद्र, प्रखर, शुभ ने उत्सर्जन तंत्र, कक्षा 8 की साक्षी, स्नेहा, पलक ने राजगढ़ का किला, कक्षा 8 के विनीत, पीयूष, रोहन, मयंक ने ईडन गार्डन स्टेडियम आदि मॉडल तैयार किए। इसके अलावा बच्चों ने मानव हृदय, वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क (झांसी), पर्यावरण प्रदूषण, नैनी ब्रिज प्रयागराज, ब्रह्मपुत्र नदी बांध एवं अन्य ऐतिहासिक व भौगोलिक मॉडल आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण, विज्ञान, भौगोलिक और ऐतिहासिक आदि विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया है। वही प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विधायक प्रतिनिधि भारत अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रबंधक शिव प्रसाद, प्रवीण, धर्मेंद्र, प्रेमचंद, दिव्यांश, शिवप्रसाद, शिवकरण, बृजेश, निर्दोष आदि शिक्षक स्टाफ सहित स्कूल के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।