भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो छात्रों ने जीते स्वर्ण पदक
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे में संचालित संस्कृती इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर नेपाल के रंगशाला स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगता में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया, कक्षा 9 के छात्र आदित्य यादव ने 800 मीटर दौड़ और कक्षा 6 के छात्र आर्यन यादव में 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, दोनों छात्रों का कहना है कि वो एथलेटिक्स बनकर देश के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहते है ।
गोल्ड मेडल जीतने पर छात्रों के माता-पिता व अध्यापक बेहद ही खुश है, जिसको लेकर भरथना के संस्कृती इंटरनेशनल स्कूल में दोनों छात्रों को फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई, साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
बातचीत के दौरान दोनों छात्रों का कहना था कि हमारी प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह का भी विशेष आभार है, जिनका निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत है, उनके प्रयास से स्कूल का हर छात्र ऊंचाईयां छूने का सपना देखता है, जिसकी वजह से आज हम ये मुकाम हासिल कर पाए है ।
साथ ही हमारे निदेशक अंकित यादव का कार्य भी प्रशंसा योग्य है जो कि हर बच्चे को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए उन्हें एक अवसर प्रदान कर रहे है, छात्रों के माता- पिता का कहना है कि उनके बच्चों ने अपने स्कूल के साथ-साथ हम सभी का नाम समूचे प्रदेश में रोशन किया है, ये हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो कि हमारे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है ।
प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहां कि जब ये दोनों बच्चे ओलम्पिक में जाकर देश का नाम रोशन करेगे वो हमारे क्षेत्र व हमारे स्कूल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी तथा जो बच्चे आगे आयेगे वो भी इन लोगों से प्रेरणा लेगे तथा हमारा अगला लक्ष्य इंडोनेशिया का है जहां से ये छात्र एक नयी उपलब्धि हासिल करके लौटेंगे।