कार और बोलेरो की आपसी टक्कर में बाल-बाल बचे सवार
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खैरटिया पुल के समीप सोमवार की देर रात कार व बोलेरो की टक्कर हो गई। संयोग ठीक रहा की सवार सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा की कार नौरंगिया से कप्तानगंज की तरफ जा रहे थे। खैरटिया पुल के पास अचानक सामने आई बोलरो से उसकी आपसी भिड़ंत हो गई। संयोग अच्छा था कि इस घटना में कोई आहत नही हुवा। दुर्घटना के कुछ समय बाद सभी लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।