जिला जजी के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
निष्पक्ष जन अवलोकन। शिवसंपत करवरिया ।
चित्रकूट। सुपर चैलेंज कप बरेठी 2025 में गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जिला न्यायालय केशव प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया ।
उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी अनुशासन सीखते हैं इतना ही नहीं खेलकूद से युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में उत्साह है संसाधन न होते हुए 11 साल से निरंतर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो संसाधनों की कमी है उनके लिए प्रयास किया जाएगा, संसाधनों की कमी यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में आड़े नहीं आएंगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डाक पर्यवेक्षक जगमोहन सिंह यादव व बाबूराम यादव तथा संरक्षक शंकर यादव मौजूद रहे । संयोजक अभिनंदन प्रसाद यादव, अध्यक्ष फूलचंद निषाद विजय सिंह विशंभर यादव आदि खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में पहाड़ी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट होकर 130 रन बनाए जिसमें पहाड़ी टीम के खिलाड़ी के कृष्णा ने शानदार 58 रन बनाए वहीं तरौंहा टीम के खिलाड़ी आरैफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए तरौंहा टीम 44 रन पर ऑल आउट हो गई पहाड़ी टीम के खिलाड़ी लवलेश ने हैट्रिक लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पहाड़ी टीम के खिलाड़ी कृष्णा रहे जिन्होंने शानदार 58 रन बनाए और 3विकेट लिए दूसरा मैच गड़ौली और नोनार की टीम के बीच खेला गया जिसमें नोनार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 80 रन बना पाये जिसमें नोनार टीम के खिलाड़ी आदित्य ने 23 मनीष ने 12 रन बनाए वहीं गडौली टीम के गेंदबाज ने मनोज ने दो विकेट अमरनाथ में दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए गड़ौली टीम ने 10 वर्ष में 4 विकेट खोल खोकर विजय प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच गड़ौली टीम के खिलाड़ी मनोज रहे तीसरे मैच में कहेटा टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 71 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए खैरी पुरवा ने 8 विकेट होकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया मैन ऑफ द मैच का कहेटा टीम के खिलाड़ी शरीफ रहे।