करंट लगने से गौवंश की हुई मौत, उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद मौके पर पहुंचा पालिका प्रशासन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
भरथना: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भरथना बिधूना मार्ग पर शारदा फर्म के पास नाले के समीप करंट की चपेट में आने से एक गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई. गौवंश लगभग बीस घंटे से अधिक समय तक नाले में पड़ा रहा किन्तु सूचना मिलने के बाद भी किसी पालिका कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार का कहना है कि बीते नाले के समीप रखे ट्रांसफार्मर पर लटकी कुछ विधुत केबलों में शोर्ट सर्किट के चलते आग लग गई जिसके बाद विधुत केबलों का कुछ हिस्सा नीचे नाले में जा गिरा. जिसके बाद उक्त गौवंश नाले के समीप पहुंचा तो उसे दूर भगाने का प्रयास किया गया किन्तु गौवंश दूर भागने की बजाये नाले के समीप ही चला गया. जिससे गौवंश विधुत करंट की चपेट में आ गया और गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में पालिका कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया था किन्तु बीस घंटे बीत जाने के बाद भी पालिका कर्मियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उक्त घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे और उक्त मामले की सूचना उपजिलाधिकारी भरथना को दी।
सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव ने नगर पालिका को निर्देशित करते हुए तत्काल ही गौवंश को हटवाने के लिए आदेशित किया जिसके बाद पालिका कर्मचारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और नाले में मृत पड़े गौवंश को बाहर निकालकर अपने साथ ले गए।