खड़ंजा के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा है घटिया किस्म की ईंट
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के मठिया आलम गाँव में खड़ंजा निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों के एक समूह ने मानकविहीन कार्य का आरोप लगाते हुवे विभागीय अधिकारियों के संलिप्ता से निर्माण कार्य मे घटिया ईंटों का उपयोग किये जाने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि उक्त खड़ंजा में प्रयुक्त होने वाले ईटो में गुणवत्ता का अभाव है। उक्त गाँव में मुनीर आलम के खेत से ब्रम्हस्थान तक और अयूब खान के खेत से सिरी कुशवाहा के खेत तक खड़ंजा का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसका कार्य जोरों से चल रहा है। ग्रामीणों के एक समूह का आरोप है कि यहां प्रधान और विभागीय संलिप्ता से मानकविहीन कार्य करवाया जा रहा है। स्टैंडर्ड ईंट का प्रपोजल के जगह पर हो रहे निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईंट का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने ये मांग किया है कि सरकार के अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा इसकी जांच करवाकर मानक के अनुसार कार्य कराया जाए जिससे यह निर्माण कार्य समयावधि तक व्यवस्थित रखा जा सके। जब इस संबंध में बीडीओ आर के सेठ ने बताया कि उक्त कार्य की जानकारी उन्हें नही है, पर इसकी जांच करवाया जाएगा।