भदोही में हाईवे पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक घायल

भदोही में हाईवे पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक घायल
भदोही में हाईवे पर अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

 भदोही जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र के सुफीनगर में जीटी रोड पर सोमवार की दोपहर में बाइक से प्रयागराज जा रहे युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़े जिसे युवको को गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने दोनों घायल युवकों को सीएचसी गोपीगंज ले गये जहां दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक औराई क्षेत्र के तिउरी गांव निवासी अमन सिंह और सौरभ सिंह किसी काम से सोमवार की दोपहर में प्रयागराज के तरफ जा रहे थे, बाइक सवार दोनों युवक सूफ़ीनगर जीटी रोड पर पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस से पहले पीआरवी 2308 के पुलिस के जवानों ने गंभीर रूप से घायल अमन सिंह को सीएचसी गोपीगंज पहुंचाया इस मौके पर ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक रमा शंकर यादव भी घायल युवक अमन सिंह के साथ गोपीगंज हॉस्पिटल पहुंचे। जबकि दूसरे युवक सूरज सिंह को एम्बुलेंस से पहुंचाया गया। दोनों युवकों के प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।