उप निरीक्षक स्वाति चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर अपराध के बारे में बच्चों की किया जागरूक

उप निरीक्षक स्वाति चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत साइबर अपराध के बारे में बच्चों की किया जागरूक

सूरज कुमार झाँसी | निर्मला कान्वेंट गर्ल्स कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान को लेकर जनजागरूकता गोष्ठी व नाटक का मंचन हुआ. जिसमे छात्राओ द्वारा साइबर अपराध से कैसे बचें और विपरीत परिस्थितियों में कैसे हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बचाव कर सकते है इस पर चर्चा की गई. आयोजन का शुभारंभ अथितियों एव विद्यालय के स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. इसके उपरांत जूनियर वर्ग की छात्राओं ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. इसके बाद सीनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा पुलिस कैसे विपरीत परिस्थितियों में मदद करती इस विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया. जिसकी सभी ने सराहना की. इस दौरान उप निरीक्षक स्वाति चौधरी ने सरकार महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गईं. इसके अलावा महिला कैंस्टेबल आरती यादव ,महिला कैंस्टेबल कंचन पाल,महिला कैंस्टेबल आशा तोमर ने बच्चियों की सुरक्षा के उपाय बताए साथ ही ऑन लाइन फ्रॉड के बारे सचेत किया. उन्होंने 112 ,1090,1098,1930,108 आदि हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया. वही कुछ छात्राओं ने उप निरीक्षक से सवाल पूछे जिसका उन्होंने सरल शब्दो मे जवाव दिया. अंत मे आभार व्यक्त प्रधानाचार्य पूनम ने किया