तेज रफ्तार वाहनों का कहर बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुस गया।

ब्रकिंग न्यूज

तेज रफ्तार वाहनों का कहर बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुस गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन

रिपोर्ट आशीष पटेल।

जिला बलौदा बाजार।

ग्राम बरपाली मोड़ गिधौरी मे घर घर में घुसा तेज रफ्तार वाहन रात्री 3 बजे मासदा ट्रक गाड़ी नम्बर CG04 PQ7825 घर मे घुस गया रात को नींद में सो रहे लोगों में मची भारी हड़कंप। जिसमे ड्राइवर हेल्पर फस गया था जिसे तुरंत गैस कटर मशीन से कटवा कर निकाल कर जान बचाया लिए गया जिसे तुरंत एम्बुलेंस बुला कर उसे तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं पर गिधौरी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आरक्षक सुजीत तम्बोली व अमीर राय द्वारा तुरंत पहुच कर 1घंटे कड़ी मसक्कत कर निकाल कर दोनों की जान बचाई गई ।ड्राइवर हेल्पर घायल। गिधौरी पुलिस जांच में जुटी हुई है।